![ब्रेकिंग - महुवा पेड़ में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या …. पुलिस मौके पर पहुँच , कारणों का पता लगाने जाँच में जुटी 1 IMG 20230503 095036](https://khabarkhuleaam.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG_20230503_095036.jpg)
घरघोडा थाना के ग्राम पंचायत बैहामुड़ा के तिलाइपाली डोंगरीडिपा में युवक ने बाड़ी तरफ महुवा पेड़ में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है ।जानकारी अनुसार युवक कुंदन मांझी पिता मंगलू उम्र 26 वर्ष तिलाइपाली को महुवा पेड़ में लटके देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना कल 6शाम 6 से 7 बजे के आसपास की बताई जा रही है। परिजनों की सूचना पर घरघोडा पुलिस मौके पर पहुँच गई है । आगे की कार्यवाही की जा रही है ।