बोलेरो वाहन से सेट्रिंग प्लेट चुराने आए चार आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
Screenshot 2023 09 23 17 05 17 88 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

21 सितंबर को थाना लैलूंगा में रोड़/पुल निर्माण कार्य में लगी कंपनी के सुपरवाइजर राजेश चौहान (30 साल) निवासी ग्राम गिधवा जिला बेमेतरा रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेसर्स मनोज केडिया सारंगढ़ के ठेकेदार द्वारा लैलूंगा क्षेत्र में CGRDC के तहत कई स्थानों पर रोड एवं पुल निर्माण का काम कराया जा रहा है । ग्राम नारायणपुर पिपराही लमडांड मार्ग में पुल निर्माण का काम चल रहा है । दिनांक 20/09/2023 के रात्रि ग्रामीणों से पता चला कि निर्माणाधीन पुल के पास एक बुलेरो खड़ी कर कुछ लोग पुल में लगे सेंट्रिंग प्लेट को निकाल कर बुलेरो वाहन में लोड कर रहे हैं । तब कंपनी के स्टाफ और ग्रामवासी निर्माणाधीन पुल के पास जाकर देखे चार लोग थे, जो इन्हें देखकर चारों सोल्ड बुलेरो वाहन और चोरी के सेंट्रिंग प्लेट को छोडकर जंगल की ओर भाग भाग गए । घटना के संबंध में लैलूंगा पुलिस अज्ञात आरोपियों पर चोरी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपियों द्वारा मौके पर छोड़कर भागे बोलेरो वाहन एवं लगाए मुखबिरों से सूचनाएं लेकर तत्काल थाना प्रभारी लैलूंगा ने संदेही वीरेंद्र रावत निवासी कर्राहन को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसने अपने साथी अक्षय जाटवार, सनोज कुमार, अमेरिकन सिंह के साथ योजना बनाकर अक्षय जाटवार के बोलेरो वाहन से कर्राहन चुहारा निर्माणाधीन पुलिया सेटिंग प्लेट, लोहा चोरी करने जाना और घटना के 15 दिन इसी निर्माणाधीन स्थान के पास से एक पानी पंप, बैटरी चोरी कर ले जाना बताया । आरोपी वीरेंद्र रावत से मिली जानकारी पर लैलूंगा पुलिस टीम ने अन्य आरोपी अक्षय जाटवार, सनोज कुमार, अमेरिकन सिंह को हिरासत में लिया गया जिनके कब्जे से एक पानी पंप कीमत ₹20,000, एक बैटरी कीमत ₹8,000, सेट्रिंग प्लेट 6 नग कीमत 6000 और घटना में प्रयुक्त बिना नंबर बोलेरो वाहन कीमत 300000 कुल कीमत ₹3,34,000 की सम्पत्ति आरोपियों से जप्त कर आरोपियों को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय घरघोड़ा न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment