बिग ब्रेकिंग – धरमजयगढ़ पर कापू मार्ग में लोगो ने किए चक्कजाम , ईलाज के नाम पर लोग बैठे सड़क पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230104 WA0068

एक बड़ी खबर धरमजयगढ़ के कप्पू मार्ग से आ रही है जहा इलाज कराने की मांग को लेकर धरमजयगढ़ कापू मार्ग को चक्कजाम कर दिया गया है।जिसके बाद बड़े वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है।

IMG 20230104 WA0069

आपको बता दे की एक जनवरी को धरमजयगढ़ के झूलनबर निवासी गणेश यादव अपने काम से धरमजयगढ़ जा रहा था इसी दौरान शराब भट्टी के पास निर्माण हो रहे सड़क में रखे मलबे से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए रायपुर रिफर कर दिया गया वहीं घायल युवक उसके बाद से कोमा में है जिसके इलाज के लिए सड़क ठेकेदार से चार लाख रुपए की मांग करते हुए इस मार्ग पर चक्काजाम कर दिया गया है वहीं मौके पर धरमजयगढ़ तहसीलदार डहरिया सहित पुलिस की टीम मौजूद हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment