ग्राम पंचायत कुर्मीभौना से एसईसीएल का कोयला खदान लगा हुआ है। एसईसीएल अंतर्गत एस.के. कंपनी द्वारा अनुबंध पर कार्य किया जा रहा है। ग्राम के मंगलुराम राठिया सोहन मांझी उदेराम मांझी एवं भीमराव बेहरा का गाय/ बैल दिनांक 02 अप्रैल 23 रविवार से घर वापस नहीं आने पर पशु मालिक व ग्रामवासी खोजबीन कर रहे थे। खोजबीन के दौरान पशु मालिक मंगलुराम राठिया के व्दारा देखा गया कि एक मृत गाय को एसके कंपनी के लोडर मशीन द्वारा मिट्टी डाला जा रहा था जब मंगलू मौके पर पहुँच तभी देखा की एसके कंपनी के लोडर वाले मंगलू को देखकर वहां से भाग गये। मंगलुराम राठिया व्दारा गांव में सूचना देने पर ग्रामवासी मौके पर जाकर देखे तो 08 गाय/बैल मृत अवस्था में देखा गया। पशुओं की मौत वाली जगह एसईसीएल कोयला खदान के अंतर्गत आता है। पशु मालिको ने आरोप लगाया है कि एसईसीएल के असमय ब्लास्टिंग की वजह से पशुओं की मौत हुई है और पशुओं की मौत को दबाने के लिए एसके कम्पनी ने पशुओं के शव को चोरी से मिट्टी डालकर दफन करने का प्रयास किया जा रहा था । उक्त मामले पर पीड़ित किसानों के साथ जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों ने घरघोड़ा थाना में कार्यवाही के लिए लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है। एसईसीएल बरौद , जामपाली , बिजारी प्रबंधन द्वारा असमय ब्लास्टिंग की जाती है जिसकी वजह से कई पशुधन की हानि हो चुकी है ब्लास्टिंग की वजह से घरों के दरकने की शिकायतें मिलती रहती है ।
बरौद खदान में ब्लास्टिंग से 8 पशुधन की मौत होने का ग्रामीणों का आरोप , थाना में शिकायत दर्ज !!
Previous Articleशुभम गुप्ता कांग्रेस आरटीआई विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment