---Advertisement---

बड़े भाई ने सम्मलित खाते से जमीन मुवावजे की राशि 13 लाख धोखे से हड़प लिया , आरोपी को गिरफ्तार रिमांड पर भेजा

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जमीन मुवावजे की सम्मलित खाते से बड़े भाई ने धोखे से हड़प लिया 13 लाख , आरोपी को गिरफ्तार रिमांड पर भेजा

आरोपी अपने भाईयों से धोखाधड़ी कर सहमति पत्र पर फर्जी हस्ताक्षर कर निकाल लिया 13 लाख रूपये

धरमजयगढ़ पुलिस ने कल लंबे समय से फरार धोखाधड़ी के आरोपी खेमसाय सारथी (70 साल) निवासी ग्राम चारमार थाना करतला जिला कोरबा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी अपने तीन छोटे भाईयों के साथ धोखाधड़ी कर जमीन मुआवजा में मिले 13 लाख रूपये बैंक में फर्जी सहमति पत्र पेश कर निकाल लिया और सारे रूपये खर्च कर लौटाने से इंकार कर किया था। जानकारी के अनुसार आवेदक मोतीराम सारथी पिता स्व. बुधराम सारथी उम्र 48 वर्ष सा. चारमार थाना करतला जिला कोरबा हाल मुकाम ग्राम कुचैना थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा के द्वारा धोखाधड़ी के संबंध में आवेदन दिया गया जिसके अनुसार खेमसाय सारथी, हीराराम सारथी, गंगाराम सारथी,मोतीराम सारथी निवासी ग्राम धसकामुड़ा, थाना- छाल , तहसील- धरमजयगढ़, जिला – रायगढ़ के निवासी है। इनके पैतृक गांव के सामिलाती भूमि ग्राम धसकामुडा प.ह.न. 46 खसरा न. 488/3 रकबा 0.405 हेक्टेयर को रेल्वे द्वारा अधिग्रहण किया गया जिसका मुआवजा राशि कुल 13,27,000 रूपये मिला था जिसे इसका बडा भाई खेमसाय सारथी चोरी छिपे आईसीआईसीआई बैंक शाखा धरमजयगढ़ में खाता खुलवाकर सम्पूर्ण रकम अपने खाते में डालकर फर्जी सहमति पत्र नोटरी से तैयार कराकर रकम आहरण कर लिया । आवेदक एवं अन्य भाईयों के द्वारा आपसी मुआवजा का बटवारा करने कहने पर किसी को पैसा नहीं देने भोला शिकायती आवेदन पत्र पर दिनांक 27.03.2022 को आरोपी खेमसाय सारथी के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी लंबे समय से अपने जान परिचित के यहां शरण लिया हुआ था, जिसकी सूचना देने थाना प्रभारी धर्मजयगढ़ अपने मुखबिर तैनात कर रखे थे, कल मुखबिर सूचना पर आरोपी को हिरासत में लिया गया। आरोपी पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर मुआवजा में प्राप्त रकम को खर्च कर देना बताया है जिसे कल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया , जहां से उसे जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है । आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्यवाही में थाना प्रभारी धरमजयगढ़ उपनिरीक्षक नंदलाल पैंकरा प्रधान आरक्षक प्रकाश तिवारी की प्रमुख भूमिका रही है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment