प्राथमिक शाला-साल्हेपाली में किया गया सफाई-श्रमदान व दिलाई गई शपथ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20231001 WA0094

स्वच्छता ही सेवा है इसी को अनुसरण करते हुए प्राथमिक विद्यालय साल्हेपाली के प्रधानपाठक खेमसागर पैंकरा ने अपने स्टाफ व ग्राम के सरपंच,पंच, शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष विद्यार्थियों व पालको के साथ मिलकर शाला प्रांगण(मैदान) में श्रमदान किया परिसर में उगे घांस,कचड़ा सभी को साफ-सफाई किया गया वही स्वच्छता को लेकर गांव वालों को शपथ दिलाई साथ ही प्रतिदिन अपने आसपास के जगहों को साफ-सफाई करके स्वच्छ बनाए रखने व दूसरों को स्वच्छता को लेकर जागरूक करने की बात कही है।

IMG 20231001 WA0093

ज्ञात हो कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के द्वारा कचरा मुक्त भारत बनाने के लिए 15सितम्बर-2023 से 02अक्टूबर-2023 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 01अक्टूबर दिन-रविवार को सुबह-10:00बजे एक घण्टे की स्वच्छता के लिए श्रमदान करने का आह्वान किया है।स्वच्छता के लिए एक घण्टे के श्रमदान से अपने आसपास के कूड़ा-कचरा को साफ करके स्वच्छ वातावरण का निर्माण कर सकते है। गांव व शहर के सार्वजनिक कार्यो को प्रेरित करने के लिए PM ने 01अक्टूबर2023 को सुबह-10:00 बजे से सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक से स्वच्छता के लिए एक घण्टे का श्रमदान करने का आह्वान किया गया है जो कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी(बापू) के लिए उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर एक स्वच्छांजलि अर्पित होगी
इस स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कूड़ा-करकट वाले संवेदनशील क्षेत्रो और अधिक आवाजाही वाले स्थानों,सार्वजनिक जगह,गली,मुहल्ले इत्यादि स्थानों पर वास्तविक रूप से सफाई करने पर गांव शहर स्वच्छ दिखे।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment