नहीं दी मजदूरी और ठेकेदार ने मजदूरों की जमकर कर दी कुटाई मजदूरों ने न्याय पाने थाने में लगाई गुहार

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जशपुर – क्षेत्र अन्तर्गत दुलदुला में 14 सितम्बर 2023 दिन गुरूवार को मजदूरी राशि की मांग करने पर मारपीट – 14 सितम्बर 2023 दिन गुरुवार समय दोपहर 2 बजे मजदूर सुरेन्द्र सिंह व संतोष सिंह अपनी मजदूरी राशि मांगने के लिए ठेकेदार शकील खान के किराया रूम पहुंचे और दरवाजा पे दस्तक दिए उस वक्त रूम से शकील का पुत्र आर्यन खान बाहर निकला और पूछा कि क्या हुआ तब मजदूरों ने अपना कमाया हुआ मजदूरी राशि मांगने आए हैं बोले, तो आर्यन खान सुरेन्द्र व संतोष को कहा कि तुम लोग दरवाजा दस्तक देने वाले होते कौन हो कहकर मां बहन करते हुए जातिगत, समुदायगत गाली गलौज देते हुए कहा कि साले तुम हिंदू लोग को पैसा नहीं देंगे तो क्या कर लोगे जाओ,उक्त बातें की जानकारी आर्यन खान ने पिता को दिया जिससे सुनकर शकील खान ने उन लोगों को दुलदुला टूटीअम्बा में हास्टल निमार्ण कार्य स्थल पर भेजो कहा तब हम दोनों वहां से निकलकर हास्टल निमार्ण कार्य स्थल टूटीअम्बा चले गए उस समय वहां शकील खान पूर्व से मौजूद था और आर्यन खान भी वहां पीछे से आ गया और सारी हिसाब किताब करने लगे और कहा कि सुरेन्द्र सिंह का कार्य दिवस 32 दिन राशि 16000रूपए, संतोष सिंह का कार्य दिवस 12 दिन मजदूरी राशि 3000 रूपए है बोला जिसमें से सुरेन्द्र सिंह को 700 रूपए मात्र दिया गया है व संतोष सिंह को एक भी रुपया नहीं दिया गया है कहा।उक्त बातें को लेकर शकील खान,आर्यन खान व सुरेन्द्र सिंह के बीच विवाद होने लगी, उसी बीच शकील खान सुरेन्द्र सिंह को अचानक पीछे से पकड़ लिया तब आर्यन खान सुरेन्द्र सिंह के सिर पर दनादन वार करते हुए लात घूंसा से मारपीट किया जिससे सिर पर गंभीर चोट लग गई और खून बहने लगी जिसे देखकर दोनों बाप- बेटा वहां से भाग गए। उक्त घटना की जानकारी सुरेन्द्र सिंह के द्वारा अपने घर परिवार वालों को दिया गया,उसके पश्चात सब मिलकर दुलदुला थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराए और दुलदुला सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया जिसमें सुरेन्द्र सिंह के सर में चोट लगने पर 10 टांका लगाया गया जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना दुलदुला को सुपुर्द कर दी गई है, परन्तु दो दिन बीत जाने के बाद भी शकील खान व आर्यन खान के ऊपर कार्यवाही नहीं होना पाया गया, जिसकी जानकारी विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं को मिली तो उक्त बात की जानकारी विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष श्री कार्नेल सिंह जी के द्वारा बाबा विजय आदित्य सिंह जूदेव जी को दिया गया जिससे सुनकर बाबा विजय आदित्य सिंह जूदेव जी यथाशीघ्र अपने समर्थकों के साथ दुलदुला थाना पहुंचे और थानेदार साहब को उक्त ठेकेदार शकील खान व उसके पुत्र आर्यन खान के द्वारा की गई मारपीट पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इन दोनों पिता- पुत्र पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की बात कहे, यदि कार्यवाही नहीं होगी तो उग्र आंदोलन करने की बात भी कहे, जूदेव जी ने कहा कि बाहरी व्यक्ति हमारे क्षेत्र में आकर इस तरह हमारे लोगों के साथ मारपीट करता है तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जूदेव जी ने शकील को भी फोन के माध्यम से बात किए और उक्त घटना को लेकर डांट फटकार लगाए। इस विषय पर नाराजगी जताते हुए विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष श्री कार्नेल सिंह जी ने कहा कि आर्यन खान के द्वारा सुरेन्द्र सिंह, संतोष सिंह को जातिगत, समुदाय गत गाली गलौज दिया गया और दोनों पिता-पुत्र द्वारा मारपीट किया गया, यदि पुलिस प्रशासन द्वारा पिता – पुत्र के ऊपर उचित धारा लगाते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही नहीं की जाती है तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दिए !

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment