डेक्स खबर खुलेआम पावेल अग्रवाल
धरमजयगढ़ । नगर पंचायत धरमजयगढ़ के प्लेसमेंट कर्मचारी प्रदेश स्तरीय 03 सूत्रीय मांगो के समर्थन में दिनांक 12.09.2023 से 16.09.2023 को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे जिसकी सूचना आज उन्होंने धरमजयगढ़ एसडीएम सहित नगर पंचायत अध्यक्ष को इसकी सूचना दी अपने दिया ज्ञापन में उन्होंने बताया की समस्त नगरीय निकायों के पलेसमेंट / ठेका कर्मचारीयों को श्रम सम्मान राधि 4000 रू प्रदान किया जायें।
समस्त नगरीय निकायों से प्लेस्मेंट / ठेका प्रथा को समाप्त कर प्लेसमेंट कर्मचारियों को नगरीय निकायों में समायोजन किया जायें। स्वस्त नगरीय निकायों के प्लेस्मेंट / ठेका कर्मचारीयों का वेतन माह के 01 से 05 तारीक तक प्रदान किया जायें। ठेकेदारों द्वारा प्लेस्मेंट कर्मचारीयों के वेत से काटी गई पी एफ की राषि जो वर्तमान तक कर्मचारीयों के खाते में जमा नहीं की गई है उसे मय व्याज सहित कर्मचारीयों के खाते में शीघ्र जमा की जाये।
नगरीय निकायों में कार्यरत किसी भी प्लेसमेंट कर्मी को सेवा से पृथक न किया जाये एवं प्रतिदिन 08 घण्टे से अधिक कार्य करवाने पर रोक लगाई जाये।उपरोक्त मांगों के समर्थन में दिनांक 12/09/2023 से 16/09/2023 को पांच दिवसीय कलम बंद हड़ताल में सभी प्लेसमेंट कर्मचारी शामिल रहेंगे।