तहसीलदार गौरेला शिविर में उपस्थित होकर स्वयं करेंगे राजस्व प्रकरणों एवं जन समस्याओं का निराकरण
गौरेला तहसील के विभिन्न गांवों में आगामी 3 अप्रैल से 21 अप्रैल तक तहसीलदार गौरेला द्वारा राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें ग्राम पंचायतों के ग्राम भवन में तहसीलदार स्वयं उपस्थित होकर राजस्व प्रकरणों एवं जन समस्याओं का निराकरण करेंगे।
इस संबंध में तहसीलदार गौरेला द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 03.04.2023 से 21.04.2023 तक राजस्व प्रकरणों व ग्रामवासियों की विभिन्न प्रकार के समस्याओं की त्वरित निराकरण करने हेतु विभिन्न ग्रामो में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाना है। जिसमें आप स्वतः उपस्थित रहें एवं हल्का पटवारी कोटवार से दो दिन पूर्व से प्रतिदिन 02 बार मुनादी करावें की नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, एवं अन्य राजस्व कार्य हेतु आवेदन दे सकते हैं एवं निराकरण करा सकते हैं। जिन गांवों में शिविर आयोजित किया जाना है उनके नाम क्रमशः 3 अप्रैल को मेड़ुका ग्राम पंचायत भवन, 5 अप्रैल को साल्हेघोरी , 6 अप्रैल को लालपुर ग्राम पंचायत भवनलालपुर ,10 अप्रैल को गिरवर ग्राम पंचायत भवन,11 अप्रैल को कोरजा ग्राम पंचायत भवन , 12 अप्रैल को गोरखपुर ग्रापंचायत भवन, 13 अप्रैल को धनौली ग्राम पंचायत भवन, 17 अप्रैल को नेवसा ग्राम पंचायत भवन, 18 अप्रैल को अंजनी ग्राम पंचायत भवन, 19 अप्रैल को चूकती पानी ग्राम पंचायत भवन, 20 अप्रैल को पड़ शवनिया ग्राम पंचायत भवन, 21 अप्रैल को टीकर कला ग्राम पंचायत भवन में यह राजस्व जन समस्या निवारण शिविर आयोजित होगा। सभी ग्राम पंचायतों में शिविर का समय सुबह 09:00 बजे से 12:00 बजे तक होगा। कार्यालय तहसील तहसीलदार गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा दिनांक 27 मार्च 2023 को जारी आदेश में स इन सभी गांवों के हल्का पटवारी एवं सरपंचों को भी मौके पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।