घरघोडा के अग्रवाल समाज ने मुख्यमंत्री का जताया आभार , विधायक लालजीत सिंह को दिया धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रदेश में लोगो से मिलने निकले प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल का घरघोडा में आयोजित भेँट मुलाकात कार्यक्रम में आगमन पर सदैव सामाजिक समरसता के साथ चलने वाले अग्रवाल समाज ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से विधायक लालजीत सिंह राठिया के माध्यम से

IMG 20220915 091917


अग्रवाल समाज के लोगो ने भवन निर्माण के लिए जमीन की मांग प्रमुखता से रखी थी। अग्रवाल समाज की मांग को गंभीरता से लेते हुए मंच से मुख्यमंत्री ने अग्रवाल समाज को जमीन देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री की घोषणा पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष ऋषि मित्तल , पवन मित्तल , किसन अग्रवाल , पवन अग्रवाल , नटवर अग्रवाल ,  किरोड़ी तायल , गोविंद अग्रवाल , राजेश मित्तल , संतोष अग्रवाल , ब्रजेश अग्रवाल ,  कन्हैया सिंघानिय ने मुख्यमंत्री व विधायक का आभार ब्यक्त किया है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment