गैर इरादतन हत्या के अपराध में झोलाछाप डॉक्टर तीर्थो को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20221013 WA0050

इंजेक्शन लगाने पर 7 साल की लड़की की हुई थी मौत, मर्ग जांच पर आरोपी के विरूद्ध दर्ज किया गया था अपराध

थाना लैलूंगा में दिनांक 05 अगस्त को मृतिका इरफा खान पिता नबाव खान उम्र 07 साल निवासी शांतिनगर लैलूंगा के मृत्यु से संबंधित मर्ग जांच पर बुखार से तड़प रही बालिका की स्थिति जानते हुए झोलाछाप डाक्टर तिरथो राम प्रधान बालिका को इरफा खान को चेक कर ईलाज के नाम पर एक इंजेक्शन लगाया जिसके बाद बालिका का तबियत और खराब होने लगा और उसने दम तोड़ दिया तिरथो प्रधान पर मर्ग जांच गैर इरादतन हत्या का मामला पंजीबद्ध किया गया है ।


मर्ग जांच दौरान मृतिका के पिता ने बताया कि दिनांक 01नवंबर 21 को सबेरे सोकर उठा तो लडकी इरफा खान को काफी तेज बुखार था । तब पडोस में रहने वाले तिरथो राम प्रधान निवासी ग्राम केनापारा जो लैलूंगा शांतिनगर में रहकर प्रायवेट ईलाज करता है, उसके घर ले जाकर लड़की को दिखाये । तिरथो लड़की को चेक कर उसे एक के बाद एक तीन इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद लडकी इरफा खान का तबियत और खराब होने लगा, लड़की बाथरूम गयी, बाथरूम से निकलने के बाद उसके मुंह, नाक से झाग निकलने लगा । तब तिरथो राम प्रधान बोला कि लडकी का ज्यादा तबियत खराब हो रहा है, चलो अस्पताल ले चलते है।  तुरंत सीएचसी अस्पताल लैलूंगा गए । डॉक्टर लड़की को चेक कर मृत्यु हो गया है । जांच दौरान तिरथो राम प्रधान के घर आसपास रहने वाले बताये कि तिरथो राम नस, हड्डी फैक्चर आदि का आयुर्वेदिक तरीके से ईलाज करता था, डिग्रीधारी था या नहीं इसकी जानकारी नहीं है । आरोपी तिरथोराम प्रधान अपने शांतिनगर के निवास और ग्राम केनापारा दोनों स्थान से फरार हो गया था जिसकी पतासाजी गिरफ्तारी के लिये थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम स्टाफ व मुखबिर तैनात किया गया था । दिनांक 12.अक्टूबर 22 को मुखबिर सूचना पर आरोपी तिरथो राम प्रधान को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment