खबर का असर – एसडीएम डिगेश पटेल ने 3 पटवारियों को किया इधर से उधर

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IMG 20220708 130729

जब से घरघोड़ा में तेजतर्रार नए एसडीएम डिगेश पटेल ने पदभार सम्हाला है, तब से स्थानीय प्रशासन में लगातार कसावट देखी जा रही है। यही कारण है कि 2 दिन पूर्व हल्का पटवारी पुरी के खिलाफ अखबारों में प्रकाशित समाचार को स्वयमेव संज्ञान में लेकर घरघोड़ा एसडीएम डिगेश पटेल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल आदेश जारी कर 3 पटवारियों को इधर से उधर कर दिया है।

Screenshot 2022 07 08 10 29 50 24 439a3fec0400f8974d35eed09a31f914

 प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम ने खबर के आधार पर लोगों की जनभावनाओ को समझते हुए संवेदनशीलता का परिचय दिया और तत्काल तहसील क्षेत्र के 3 पटवारियों का हल्का परिवर्तन करते हुए नए हल्के का प्रभार सौंपा है। ज्ञातव्य है कि घरघोड़ा और तमनार क्षेत्र के पटवारियों की अक्सर शिकायतें मिलती रहती हैं, लेकिन नए एसडीएम की कार्यप्रणाली के मद्देनजर हमेशा हवाबाजी में काम निपटाने वाले पटवारी में अब अपने-अपने हलकों में गंभीरता से लोगों के काम करते देखे जा रहे हैं।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment