कंवर समाज भवन लैलुंगा में जननायक बिरसा मुंडा की जयंती मनाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEhd9zO3o7mBY39Ima864XYQXfynwH6GHOP5YBF4af mPCA2zpljMSHjgTOse1cVq3dC8ELa9FRquUx1qgdpxyktbmveOVLipo4xqlL8WfhhqDkGQEA3XLhN3VkZ1HePZnRqK9MnkXX74RQS1UVo6 Mfg72UT2TXzJvuHthOj1BQDC0LdypXepmxwk78xQ=w400 h400

चंद्र शेखर जायसवाल की रिपोर्ट


लैलुंगा । अजाक्स एवं छ. ग.अजजा शासकीय सेवक विकास संघ लैलूंगा के संयुक्त तत्वाधान में आदिवासी वर्ग के महा जननायक बिरसा मुंडा की 146 वीं जयंती एवं स्वर्गीय श्री रामेश्वर गहिरा गुरुजी की पुण्य तिथि हर्षोल्लास से मनाई गई।

इंदिरा नगर स्थित कंवर समाज भवन पर गोंड समाज के जिला अध्यक्ष रतन सिंह पोर्ते की अध्यक्षता व अजाक्स ब्लॉक इकाई लैलुंगा अध्यक्ष बलराम सिदार के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में  बिरसा मुंडा एवं गहिरा गुरुजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्वक नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। भगवान बिरसा मुंडा का अंग्रेजों से जल, जंगल और जमीन को मुक्त कराकर वंचित वर्ग के जीवन यापन में स्मरणीय योगदान रहा है। बिरसा मुंडा का जीवन संघर्ष आज भी आदिवासी तथा गैर आदिवासी समाज के लिए प्रेरणा पुंज है। अंग्रेजो के खिलाफ मुंडा जनजाति को संगठित कर अपने जल, जंगल, जमीन को हासिल करने के लिए विशाल विद्रोह किया था, जिसे उलगुलान कहते हैं। इस अवसर पर

श्याम लाल भगत, भवन सिँह पोर्ते, सिमन्त राम भगत, श्रीमती शांता साय, पियर साय भगत, रामधन राठिया, अजय कुजूर, संतोष सिदार, रतन सिंह सिदार, अनत राम पैंकरा आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्य क्रम की प्रस्तावना देवचरण पैंकरा द्वारा रखी गई।  कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में कर्मचारी गण एवं विभिन्न आदिवासी समाज के लोग  विशेष रूप से उपस्थिति रहे।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment