जिस तरह से रायगढ़ जिले में सड़क दुर्घटना में असामयिक मौत हो रही को लेकर संजीदगी से लेते हुए संवेदनशील एएसपी सदानंद कुमार ने खतरनाक तरीके से चलने वालों गाड़ियों पर कार्यवाही करने के दिशानिर्देश दिए गए है आज धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन में घरघोड़ा थाना ने आज खतरनाक तरीके से ट्रेलर चालको पर कार्यवाही की गई । थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में एएसआई राजेश मिश्रा टीम के साथ कंचनपुर चौक के पास तेज रफ्तार से चलने वाले गाडियों पर कार्यवाही की गई । जिसमे 5 ट्रेलर में 283 व 5 एमवी एक्ट के तहत 6600 रुपये की चलानी कार्यवाही की गई है ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।