एनटीपीसी तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना के द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत 07 अक्टूबर 2021 को परियोजना प्रभावित गॉव रायकेरा में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। एनटीपीसी तलईपल्ली के डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय चिकित्सा अधिकारी एवम डॉ. टी स्वेता चिकित्सा अधिकारी द्वारा शिविर में 75 जरूरतमंद ग्रामीणो की स्वास्थ्य की जांच की गयी ।चिकित्सा शिविर ग्रामीणों मे बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे एवं पुरूष शामिल हुए । चिकित्सा शिविर में लाभार्थियो के खून व रक्त चाप की जॉच कर निशुल्क दवाई का वितरण किया गया। साथ ही उन्हें बदलते मौसम में होने वाली आम बीमारियों से बचाव के उपायों की भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रायकेरा ग्राम के सरपंच एवं पंचगण का पूर्ण सहयोग मिला तथा ग्रामवासियों ने एनटीपीसी तलईपल्ली की इस पहल सराहना की । कार्यक्रम में एनटीपीसी तलईपल्ली के विभागाध्यक्ष चिकित्सा अधिकारी एवं ग्राम के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे । ऐसे और चिकित्सा शिविर का आयोजन परियोजना प्रभावित ग्रामो किया जाएगा।
पूर्व में 23 सितम्बर को परियोजना प्रभावित ग्राम नयारामपुर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा चुका है तथा आगे भी इस प्रकार के 13 और चिकित्सा शिविर का आयोजन 8 ग्राम मे किया जाना प्रस्तावित है।