उस्मान के नेतृत्व में धूमधाम से मना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन !!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210824 105205

एनएसयुआई व युवा कांग्रेस के बैनर तले हुआ सम्मान समारोह व वृक्षारोपण का कार्यक्रम

IMG 20210824 WA0050

  घरघोड़ा :-एनएसयूआई जिला अध्यक्ष व घरघोड़ा नप उपाध्यक्ष उस्मान बेग द्वारा प्रदेश एनएसयूआई के निर्देश पर केबिनेट मंत्री उमेश पटेल व विधायक लालजीत सिंह राठिया व राकेश पांडेय, जिला कांग्रेस के मार्गदर्शन में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित कर दाऊ जी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । 

         

IMG 20210824 WA0054


सर्वप्रथम शहर को स्वच्छ रखने में अपनी महती भूमिका निभाने वाले स्वच्छता से जुड़े कर्मियों का सम्मान नगर पंचायत में किया गया ततपश्चात शहर में बाइक रैली एवं शहर के हृदय स्थल जय स्तम्भ चौक में केक काटकर अपने नेता व छत्तीसगढ़ की अस्मिता की पहचान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर सद्भावना का संदेश दिया गया । इसके बाद युवाओं की टीम ने उस्मान के नेतृत्व में गोठान में महिला समितियों व समूह सदस्यों का सम्मान,आदर्श गोठान में वृक्षारोपण किया गया और बच्चों को मुर्रा चना का वितरण भी किया गया ।

भरोसे का दूसरा नाम भूपेश – उस्मान


   उस्मान बेग ने देर शाम तक चले जन्मदिवस के कार्यक्रम के बाद अनौपचारिक वार्ता में कहा कि आज छत्तीसगढ़ में भरोसे का दूसरा नाम है भूपेश..माननीय मुख्यमंत्री की ऊर्जा और कार्यशैली का जनता के साथ साथ विपक्ष भी कायल है । ऐसे ऊर्जावान व्यक्तित्व का सी एम होना निश्चित ही छत्तीसगढ़ के विकास को नए आयामों तक पहुंचाएगा । सी एम के जन्मदिवस पर हमने शहर विकास में योगदान देने वालों व अंतिम पंक्ति के व्यक्तियो को सम्मानित करने एवं उन तक पहुंचने की कोशिश की है और अपने नेता की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की है ।उक्त आयोजन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गण व एनएसयूआई व युवक कांग्रेस के सदस्य बढ़ी संख्या में उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment