अवैध कबाड़ से भरा एक 6 चक्का ट्रक किया जप्त

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230828 WA0085

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर रायगढ़ जिला में लगातार अवैधानिक कार्य शराब, जुआ, सट्टा, कबाड़ी पर कार्यवाही की जा रही है लैलूंगा थाना में आज दिनांक 27.8.2023 को बीती रात्रि मुखबीर से सूचना मिली की लोहे की कबाड़ से भरा एक छह चक्का ट्रक जो पत्थलगांव से लैलूंगा होते हुए पूंजीपथरा की ओर जा रहा है सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षके रायगढ़ व एसडीओपी धर्मजयगढ़ के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज द्वारा टीम बनाकर लैलूंगा से घरघोड़ा जाने वाली मेन रोड कोतबा चौक लैलूंगा के पास घेराबंदी कर ट्रक क्रमांक CG14D 0820 को रोक कर चेक करने पर अवैध कबाड़ का सामान लोड मिला , ट्रक ड्राइवर दिलीप कुमार भारद्वाज पिता जगतु राम भारद्वाज उम्र 35 वर्ष निवासी भूडूपारा पत्थलगांव जिला जशपुर का होना बताया जिन्हें उक्त ट्रक में लोड लोहे की टुकड़ा सरिया एंगल टीना कबाड़ समान के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने कहा गया जो वैध दस्तावेज का नहीं होना बताया जिनके कब्जे से एक छह छक्का ट्रक जिसमे लगभग 10 टन भरी हुई कबाड़ कीमत लगभग 2 लाख को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज प्रधान आरक्षक रामरतन भगत आर राजू तिग्गा प्रमोद भगत की अहम भूमिका रही है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment