
डेस्क खबर खुलेआम

डेस्क खबर खुलेआम बेमेतरा थाना से महज 50 मीटर की दुरी में स्थित न्यू आदित्य गुप्ता लॉज में पकड़ा गयारायपुर की नबालिग स्कुल यूनिफार्म में 35 साल के युवक के साथ लॉज में थी!

लॉज मालिक घंटे के हिसाब से युवक युवती को बिना किसी दस्तावेज के रूम उपलब्ध कराने का आरोप लगाया गया है या यूं कहा जाये कि उक्त लॉज में खुलेआम सैक्स का कारोबार फल फुल रहा था। बेमेतरा जिला मुख्यालय के अनेकों लॉज में खुलेआम सैक्स का कारोबार फल फुल रहा है!

पुलिस ने लॉज से बरामद नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा है।……जिसके बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा!…..और वही लॉज मालिक सहित उक्त आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही कर रही है!…
……