

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता
जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के पंडरा पाठ चौकी से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे युवक ने पेड में झूलती लाश मिली है। प्राप्त जानकारी अनुसार पंडरा पाठ चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुरकुरिया निवासी वीरेंद्र राम नगेसिया पिता प्रदीप नगेसिया 21 वर्षीय ने अपने घर के बगल मे स्थित साल के पेड़ पर फांसी लगाकर झूलती लाश मिलने से पुरे गांव में हड़कंप मच गया है। प्रथम दृस्टिया आत्महत्या होना बताया जा रहा है

जानकारी के मुताबिक मृतक बगीचा में किसी के निजी संस्थान में काम करता था हाल ही में अपने घर कुरकुरिया आया था । फिलहाल मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों ने घटना की सुचना पंडरा पाठ चौकी में सूचना दी है, पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई हैं। पुलिस की जाँच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।



