हाथी के हमले से ग्रामीण महिला गंभीर रूप से घायल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

धरमजयगढ़ वन मण्डल क्षेत्र में हाथियों की उपस्थिति लगातार बनी हुई है आज धरमजयगढ़ के कापू रेंज में हाथी के हमले से महिला की हालत गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिल रही है जिसमे बताया जा रहा है विजय नगर के मोहल्ला कोनपारा निवासी 40 वर्षीय अधेड़ महिला सीमा बाई सारथी आज तड़के सुबह करीब 5 बजे शौचालय के लिए घरसे बाहर निकली थी उसी दरमियान गांव किनारे पहले से मौजूद एक नर हाथी से उसका आमना सामना हो गया फिर क्या था गुस्साए हाथी ने उस पर हमला बोल दिया पहले उसे सूंड से उठाकर धेकेल दिया उसके बाद उस पर जानलेवा हमला करने की मनसा से टूट पड़ा लेकिन जान बचाने घबड़ाई महिला।जोर शोर से चिल्लाने लगी जिसकी आवाज आसपास के लोगों तक पहुंच गई साथ ही आवाज सुनकर आक्रामक हाथी भी चिल्लाते हुए वहाँ से निकल गया जो महिला के लिए बड़ी किस्मत की बात रहीअंततः ग्रामीण महिला की जान बच गई हालांकि इस हमला में महिला के पैर हाथ चेहरे में चोट जरूर आई है जिसे सूचना पर संबंधित विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा बेहतर उपचार के लिए पत्थलगांव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहाँ फिलहाल घायल ग्रामीण महिला का ईलाज किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा घटना को लेकर वन विभाग पर निष्क्रियता का आरोप लगा रहे है

बताये अनुसार रिहायसी इलाके क्षेत्र में पहले से हाथी की मौजूदगी थी तो फिर गांव वासियों को इस विषय की जानकारी क्यों नही हुई क्या हाथी मौजूदगी को लेकर वन विभाग संजीदा नही है या फिर जमीनी स्तर के कर्मचारी अपने कर्तव्यों से विमुख हैं ?

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment