पति ने पत्नी व सास को डंडे से पीटकर मौत के घाट उतारा , आरोपी पति फरार …. पुलिस मौके पर पहुंचकर जाँच में जुटी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

किरण चौहान लैलूंगा / गणेश भोय तमता

कोतबा । जशपुर जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र अंर्तगत खजरीढाब में पारिवारिक विवाद में पति द्वारा अपनी पत्नी और सास की पिट पीटकर निर्मम हत्या करने के मामला सामने आया है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम क़रीब 6 बजे शराब के नशे में धुत आरोपी खीरसागर यादव ने अपनी पत्नी रौशनी बाई (26 वर्ष) और सास जगरमणि यादव (50 वर्ष) की जघन्य हत्या कर दी है।फिलहाल कोतबा चौकी पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जांच में जुट गई है। वही हत्या के आरोपी पति की पतासाजी की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी खिरसागर यादव को सोमवार को अपनी पत्नी रौशनी बाई से विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ा की पति ने अपनी पत्नी को डंडे से पिटाई कर रहा था. वही आवेश में आकर पत्नी के सर में घातक चोट पहुंचाने के कारण सास ने बीच बचाव के लिए आई जहां आरोपी ने गुस्सा में आकर दोनों को डंडे से वार कर हत्या कर दिया। फिलहाल कोतबा चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले कि जांच शुरू कर दी है। वही कोतबा पुलिस जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी करने की बात कह रही है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment