दो हाथियों ने रात भर मचाया तांडव , घूम घूम कर घरों में सो रहे लोगों 4 घरों को तोड़ा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय संवाददाता तमता / प्रदीप ठाकुर जिला ब्यूरो जिला जशपुर

पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में बुधवार रात को ग्राम पंडरी पानी दो हाथियों का दल पहुचे और पंडरीपानी बथान पारा निवासी केवंती/ गोपाल राम का मकान को तोड़ दिया lउन्होंने बताया कि रात करीबन 12 बज रहे थे और सभी घर पर सो रहे थे, उन्होंने बताया मकान टूटने की आवाज आने से घर के सभी सदस्यों की नींद खुल गई और देखा कि दो हाथी घर के सामने की ओर को तोड़ रहे थे तभी गांव के लोगों व वन विभाग के कर्म चारियों ने हाथियों को भगाने की कोशिश किया lजिसके बाद दोनो हाथी तमता बथान पारा पहुंचे और उमेश यादव/चिंता यादव के घर का सामने की ओर को तोड़ दिया और वह दोनो हाथी बालाझर की ओर चले गए उन्होंने बताया कि उस समय रात के 2 बज रहे थे और सभी सो रहे थे lग्राम बालाझर पहुंच कर दोनो हाथियों ने जम कर उत्पात मचाने हुऐ असडियो पारा के विकेश एक्का पिता लोहरा, अनक साय पिता टोलो राम का मकान को तोड़ दीया l

इस तरह हाथी के घरों को नुकसान पहुंचाने से लोगों में दहशत का माहौल है और दोनो हाथी बालाझर के करिया माटी जंगल में रुके हुए है पत्थलगांव वन परिक्षेत्र अधिकारी रेंजर कृपा सिंधु पैकरा ने बताया बीती रात दो हाथियों ने तीन गांव में 4 मकानों को तोड़ा है और सभी टूटे मकानों का आकलन कर प्रकरण बना कर भेज दिया गया है l

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment