पुल से पाइप लाइन हटाने ट्रेलर कल्याण संघ ने महापौर को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

नए पुल निर्माण में बन रही है बाधा , पीडब्ल्यूडी ने बताया अड़चन

रायगढ़। क्षतिग्रस्त गोवर्धनपुर पुल के निर्माण में रोड़ा कर तौर पर अवैधानिक रूप से लगाएं गए अमृत मिशन पाइप लाइन बन रहा है ऐसे में रायगढ़ ट्रेलर कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने महापौर को ज्ञापन देकर पाइपलाइन को हटाने की मांग किए है।दरअसल लंबे समय से जर्जरता की मार झेल रहा गोवर्धनपुर पुल को पीडब्ल्यूडी के जांच में खतरनाक जर्जर तथा क्षतिग्रस्त घोषित की है। इसके बाद से उक्त पुल से आवाजाही को रोका गया है। आवजाही रोककर नीचे से अस्थाई तौर पर केरल नदी पर मिट्टी का पुल बनाया गया है नए पुल के लिए टेंडर ठेका भी करना बताया जा रहा है ऐसे में पल के ऊपर अमृत मिशन पाइपलाइन बिछाया गया है जिसके चलते क्षतिग्रस्त पुल को नए सिरे से निर्माण करने के लिए तोड़ने में पीडब्ल्यूडी के सामने वैधानिक अड़चन है।

इस समस्या के चलते पुल के निर्माण में देरी हो रही है। पीडब्ल्यूडी के अनुसार जब तक नगर निगम नहीं हटाता है, तब तक पुल को ध्वस्त कर नव पुल का निर्माण नहीं किया जा सकता है। वही आने वाले 3 माह बाद बारिश का मौसम आरंभ होगा जिसके चलते उक्त अस्थाई से आवागमन अड़चन उतपन्न करेगा। इन सभी समस्याओं को लेकर ट्रेलर कल्याण संघ द्वारा महापौर जीवर्धन चौहान को ज्ञापन देते हुए पुराने पानी के पाईप को अतिशीघ्र हटाने की मांग किए है।ताकि पीडब्ल्यूडी कार्य आरंभ कर सके और पुल का निर्माण तय समय मे हो सके। स्थानीय उद्योगों के कर्मचारी तथा ट्रांसपोर्टर रहे शामिल1 के बी गोयल2 सुधीर सिंह 3 आशीष तिवारी4 मनोज यादव5 संतोष सिंह

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment