चोरी – डेस्क खबर खुलेआम हीरालाल राठिया
लैलूंगा विकास खंड के केरा बहार बस्ती में ट्रांसफार्मर लगी हुई थी जिसकी लाइन कनेक्शन गांव और डीपापारा से बस्ती के माध्यमिक विद्यालय भवन में बिजली की कनेक्शन थी जो की दिनांक 1 फरवरी में अज्ञात चोरों के द्वारा खंभे से लाइन काट के चोरी कर ली गई जिससे डीपा पारा और स्कूल में लाइन नही है जिसके कारण बहुत से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । केरा बहार के प्रधान पाठक के द्वारा इसकी शिकायत भी थाना प्रभारी लैलूंगा से की गई है जिस पर उचित कार्यवाही की मांग की गई है ।