

Desk khabar khuleaam ( ganesh bhoy )


तमता – पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के ग्राम बालाझर में एक हाथी ने बीते दो दिनों में दो घरों को तोड़ा दिया है । जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत बालाझर में एक बार फिर एक मादा हाथी आ धमका है और बालाझर के कूडापानी बस्ती के संतराम राउत का मकान को हाथी ने शुक्रवार की रात लगभग 3 बजे जंगल की ओर से आकर मकान को तोड़ दिया और घर में सो रहे संतराम और उसके परिवार के लोग दुसरे कमरे में जाकर जान बचाई इसी तरह गुरूवार की रात को बालाझर के एकडाआमा निवासी चेतन कोरवा का मकान को भी रात एक बजे करीब हाथी ने तोड़ा था और उन्होंने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई थी।
ग्रामीणों ने बताया कि इस जंगल में एक मादा हाथी पिछले पांच दिनों से डेरा जमाकर विचरण कर रहा है जो शाम होते भोजन की तलास में जंगल किनारे सटे बस्तियों में आ जाता है और इसी कारण ग्रामीण दहशत में है।

