इस गाँव में रात को पहुँचे जिला पंचायत सदस्य सालिक साय , अपने बीच पाकर गदगद हुए ग्रामीण …. सालिक साय ने कहा …..

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

दिन रात धुँवाधार जनसम्पर्क कर रहे सालिक साय , लोगों से मिलकर समस्यायो का कर रहे निदान

अंतिम छोर में अपनो के बीच पहुंचे सालिक साय ,ग्रामीणों से मिले अपार स्नेह से मन गदगद

जशपुर। अपने जिला पंचायत क्षेत्र मे लगातार सक्रिय रहने वाले भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिप सदस्य सालिक साय जिला पंचायत क्षेत्र के अंतिम छोर कोरंगा ग्राम में पहुंचे तो ग्रामीणों समेत कार्यकर्ताओं ने उन्हें हाथों हाथ ले लिया, गांववालों के साथ साथ कार्यकर्ताओं से मिले आत्मीय स्वागत और अपार स्नेह से सालिक के साथ उपस्थित लोगों का भी मन गदगद हो गया। ग्रामीणों से मिले प्यार के प्रति सभी दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करते नजर आए। सालिक साय ने उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि विष्णु के सुशासन से छग की डबल इंजन की सरकार जशपुर जिला समेत पूरा प्रदेश विकास के नए आयाम को छुएगा। बता दे कि सालिक शुरू से ही काफी मिलनसार व्यक्ति के धनी है कांसाबेल स्थित उनके कार्यालय में पूरे दिन भर फरियादियों का जमावड़ा लगा रहता है सालिक उनकी बातों को गंभीरता से सुनकर उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण भी करते रहते हैं जिसकी वजह से वह पूरे क्षेत्र में काफी लोकप्रिय जननेता के रूप में स्थापित हो चुके हैं।उनकी संवेदनशीलता, सफल कुशल व्यक्तित्व और सभी के लिए हर वक्त खड़े रहने की वजह से क्षेत्र में बड़े से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं से उनका बहुत निकट का संबंध बन गया है। यही वजह है कि वे जहां भी जाते हैं उनसे मिलने वाले लोगों का हुजूम खड़ा हो जाता है।।

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment