
desk khabar khulea
बच्चो की भलाई के लिए कन्या आश्रम के शिक्षिका पद से भी हटना चाह रहे ग्रामीण
धरमजयगढ़ :- निजी स्वार्थ के लिए कोई शिक्षिका इतनी हद तक चले जाएगी आप सोच भी नहीं सकते, शिक्षिका वृहस्पति चौहान द्वारा घर घर जाकर अपने वाहन और निजी खर्चों से बच्चों के पालकों को आश्रम में अधीक्षिका प्रभार में बने रहने के लिए जिला कार्यालय तक भेज रही ।धरमजयगढ़ विकासखंड के शासकीय कन्या आश्रम पुरूंगा में पदस्थ अधीक्षका वृहस्पति चौहान को अधीक्षका के पद से हाल ही में हटाया गया है। जिसको लेकर कई प्रकार की खबरें सामने आ रही हैं। जबसे अधीक्षका को हटाया गया है गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है कोई बोल रहा अच्छा ही हुआ जो उन्हें पद से हटाया गया वही कुछ अधीक्षिका के समर्थन में कलेक्टर रायगढ़ को ज्ञापन सौप रहे हैं। हमेशा से विवादों में रहे इस बालिका आश्रम को लेकर अब कुछ नया ही मामला देखने को मिल रहा है।बीते बुधवार को पुरूंगा ग्राम पंचायत द्वारा धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल को ज्ञापन सौंपा गया। हैरान कर देने वाली बातें सामने आई जिसमें अधीक्षिका बृहस्पति चौहान पर कार्यवाही की मांग की गई। ज्ञापन में जिक्र किया गया की शा० कन्या आश्रम पुरूंगा के पूर्व अधीक्षिका वृहस्पति चौहान के विरुद्ध ग्रामीणों द्वारा कई बार उच्चाधिकारियों को शिकायत किये जाने के बाद वृहस्पति चौहान को अधीक्षिका पद से आदेशानुसार हटाया गया है।

किन्तु बृहस्पति चौहान द्वारा गलती स्वीकार न करते हुए अब छात्रावास के बच्चों को बृहस्पति चौहान द्वारा बोला जा रहा है कि मैं तो जा रही हूं आप लोग भी सभी बच्चे अपना-अपना टीसी आश्रम से कटवालों। लेकिन बच्चों द्वारा टीसी नहीं निकलवाने पर बच्चों के घर-घर जाकर उनके परिजनों को अपने खर्चे से गाड़ी किराया कर बहला फुसलाकर अपने पक्ष में बोलने हेतु प्रलोभन देकर मजबूर करके रायगढ़ कलेक्टर एवं छात्रावास अधिकारी (AC) के पास जाकर दबावों बनाया जा रहा है और बोलवाया जा रहा है कि प्रभारी अधीक्षिका वृहस्पति चौहान का ग्राम पुरुंगा के छात्रावास कन्या आश्रम में अधीक्षिका पद पर फिर ये नियुक्त किया जाये वरना हम सभी बच्चों के टीसी निकालवा कर ले जायेंगे।आपको बतादे की शिक्षिका वृहस्पति चौहान बालिका कन्या आश्रम पुरुंगा में पदस्थ है उन्हें वर्तमान में प्रभारी अधीक्षिका के प्रभार से हटाया गया , प्रभार से हटाने के बाद उन्हें उसी आश्रम में रहने से बच्चे और उनके परिजन असहजता महसूस कर रहे है अगर शिक्षिका की बातों का समर्थन नहीं करे तो आश्रम में उनके बच्चों को समस्या ना आए वे करे तो आखिर क्या करे…..?
पुरुंगा गांव के लोगों का कहना है कि वृहस्पति चौहान के विरुद्ध उचित कार्यवाही किया जाये एवं कन्या आश्रम पुरुंगा से शिक्षिक पद से भी हटाया जाये ताकि कन्या आश्रम पुरुंगा को नयी पदस्थ अधीक्षिका द्वारा शांति पूर्ण चलाया जा सके।
ज़ब इस सम्बन्ध में क्षेत्र के युवा नेता विनोद पटेल से बात की गई तब उन्होंने बताया की जबसे शिक्षिका आई है तबसे बच्चों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं और अब शिक्षिका चली गई तो घर-घर जाकर परिजनों को दबाव बना रही है जिससे परिजन भी परेशान है ।