मंदिर के पास घायल पड़े मिले युवक की इलाज दौरान हुई मौत – अज्ञात मृतक के परिजनों की तलाश में जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240506 WA0000

डेस्क खबर खुलेआम

थाना जूटमिल क्षेत्र अंतर्गत 02 मई के सुबह शनि मंदिर के ढलान के पास एक युवक घायल अवस्था में मिला जिसे संभवत: वाहन की ठोंकर से चोट आयी थी । घायल युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया । घायल युवक ने अस्पताल में अपना नाम सुरेंद्र सिंह बताया था जिसकी ईलाज दौरान मेडिकल कल रात्रि (04 मई के मध्य रात्रि 01:35 बजे) निधन हो गया । मेडिकल कॉलेज में भर्ती दौरान घायल युवक की सुध लेने कोई नहीं आया । घटना के संबंध में जूटमिल पुलिस को आज अस्पताल तहर्रिर प्राप्त होने पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया । जूटमिल पुलिस द्वारा मृतक सुरेंद्र सिंह (उम्र करीब 23-24 साल) के वारिसानों का पता लगाने जिले के सभी थाना/चौकी को वितंतु संदेश से सूचित कर उसके फोटो कोटवार एवं विभिन्न व्हाटसअप ग्रुपों में शेयर किया गया है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment