शहर में गाड़ियों की ओवर स्पीड से बढ़ रहा सड़क दुर्घटनाओं का खतरा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21

हीरालाल राठिया

लैलूंगा लैलूँगा से घरघोडा मार्ग पर बाइकर्स और ट्रक चालकों की भारी लापरवाही देखी जा सकती है। लैलूँगा क्षेत्र में आये दिन लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, ऐसे में कुछ लोगों द्वारा परिवहन नियमो को न मानना और लापरवाही पूर्वक तेज गाड़ी चलाया जा रहा है ।जिससे चालक खुद के साथ साथ अन्य लोगों की जिंदगी भी खतरे में डाल रहा है। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के बाद अब फिर से सभी स्कूल और कॉलेज खुलने वाले है ऐसे में जो छात्र- छात्राएं साइकल और मोटर साइकलों से स्कूलों तक जायेंगे उनके लिए भी ओवर स्पीडिंग एक बड़ी समस्या बन सकती है।इसीलिए ऐसे लापरवाह चालकों पर प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही के साथ ठोस कदम उठाया जाना आवश्यक हो गया है, ताकि लोग सुरक्षित परिवहन के साथ आवागमन कर सकें।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment