---Advertisement---

विद्यालय लिटिल रोज अंग्रेजी माध्यम सी बी एस सी स्कूल में वार्षिक परीक्षा 2024 का परिणाम रहा शत् प्रतिशत

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240331 WA0303
IMG 20240331 WA0299
IMG 20240331 WA0297
IMG 20240331 WA0295

पत्थलगांव –विद्यालय लिटिल रोज अंग्रेजी माध्यम सी बी एस सी स्कूल पत्थलगांव का वार्षिक परीक्षा 2024का परिणाम रहा शत् प्रतिशत विद्यालय के सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की जानकारी निम्नानुसार है कक्षा नर्सरी प्रथम मोहम्मद आरिश एवं सना खान 100% द्वितिय धारनी साहू 99.80%तृतीय अनय गर्ग 99.40%कक्षा एल के जी प्रथम दिव्या ठाकुर 100%द्वितीय काव्या सिंह 99.80%तृतीय बेबी अग्रवाल 99.40%कक्षा यू के जी प्रथम अरवी तायल 100%द्वितीय चंचल कौशिक 99.60%तृतीय मयंक नागेश 99.20%कक्षा पहली प्रथम अर्श सिद्दकी 99.45%द्वितीय वंश राठौर 98.55%तृतीय तमन्ना गोस्वामी 95.45%कक्षा दूसरी प्रथम विधि अग्रवाल 100%द्वितीय शौर्य जैन 99.64%तृतीय श्रेया अग्रवाल 98.73%कक्षा तीसरी प्रथम अविका गर्ग 98.73%द्वितीय कीयांश अग्रवाल 98.55%तृतीय राम वंश अग्रवाल 98.36कक्षा चौथी प्रथम यशवर्धन सिंह 99.45%द्वितिया रामलक्ष अग्रवाल 98.91%तृतीय देवांश गोयल 98.73%कक्षा पांचवी प्रथम मायरा शर्मा 99.82%द्वितीय पियूष साहू 96.91%तृतीय नकुल अग्रवाल 96.73%कक्षा छठवीं प्रथम पंछी अग्रवाल 98.77द्वितीय नव्या पांडे 95.69तृतीय राशि सिदार 95.03कक्षा सातवीं प्रथम भविष्य पटेल 96.46द्वितीय जयवर्धन राठौर 96.31तृतीय नव्या पांडे 92.31कक्षा आठवीं प्रथम प्रियस अग्रवाल 96.0%द्वितीय हर्षित शर्मा 95.38%तृतीय अन्नया गर्ग एवं नमन गर्ग 93.54%कक्षा 9वी प्रथम प्रिंसि तायल 93.60%द्वितीय रानी अग्रवाल 82.00%तृतीय अर्थ गोयल 76.60%कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान संकाय प्रथम निशिका सिंह 73.70%द्वितीय आयुषी गुप्ता 69.60%कक्षा ग्यारहवीं वाणिज्य संकाय प्रथम सक्षम मित्तल 91.00%द्वितीय एकाग्र जिंदल 89.00%तृतीय दिलप्रित कौर भाटिया 82.40%प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जब विद्यालय लिटिल रोज अंग्रेजी माध्यम स्कूल पत्थलगांव की वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया तो विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान खिल गई क्योंकि विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त कर वार्षिक परीक्षा में सफलता अर्जित की। विद्यालय के प्री प्राइमरी सेक्शन एवं कक्षा पहली एवं दूसरी में सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में अंक अर्जित किया, इसके अलावा कक्षा चौथी में 22 में से 20 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में अंक प्राप्त किया जबकि केवल दो विद्यार्थियों ने ही द्वितीय श्रेणी में अंक प्राप्त किया, जबकि कक्षा पांचवी में 35 विद्यार्थियों में से 28 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में अंक प्राप्त किया जबकि केवल सात विद्यार्थियों ने ही द्वितीय श्रेणी में अंक प्राप्त किया, कक्षा छठवीं में 24 में से 17 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी व शेष सात विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी अंक प्राप्त किया कक्षा सातवीं के 31 विद्यार्थियों में से 23 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी एवं अन्य आठ विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी अंक प्राप्त किया, कक्षा आठवीं के 25 विद्यार्थियों में से 23 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी व शेष दो विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में अंक प्राप्त किया कक्षा, नौवीं के 18 विद्यार्थियों में से 12 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी वी शेष 6 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में प्राप्त किया एवं कक्षा ग्यारहवीं के 18 विद्यार्थियों में से 13 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी व शेष पांच विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में अंक प्राप्त किया। विद्यालय में कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के संचालक डाॅ पवन अग्रवाल जी एवं प्राचार्य श्री हेमंत यादव जी द्वारा उपहार एवं ट्रॉफी देकर गौरवांवित किया गया। विद्यालय में नया सत्र 1 अप्रेल से आरंभ हो रहा है एडमिशन आरम्भ है अच्छी गुणवत्ता और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अपने बच्चों का एडमिशन क्लास नर्सरी , प्रायमरी , मिडिल , हाई और हायर सेकेण्डरी क्लास में शीघ्र करा कर सीट सुरक्षित करा लें सीट सीमित है। तथा प्राचार्य के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई की 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक शाला प्रवेश उत्सव मनाया जायेगा जिस से बच्चो को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित किया जाएगा।

हैप्पी भाटिया (जशपुर)

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment