The बर्निंग ट्रेन – कोरबा एक्सप्रेस में लगी आग , मची अफरा-तफरी…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

छत्तीसगढ़ के कोरबा से विशाखापट्टनम पहुंची कोरबा एक्सप्रेस (18517) ट्रेन की बोगियों में रविवार सुबह 10 बजे अचानक भीषण आग लग गई। यह ट्रेन कोरबा से तिरुमाला जा रही थी। ट्रेन जब स्टेशन पर 4 नम्बर प्लेटफार्म पर रूकी तो अचानकआग लग गई। आग से तीन एसी बोगियां पूरी तरह जल गई हैं।रेल अधिकारियों ने पाया कि यह दुर्घटना B7 बोगी के शौचालय में शॉर्ट सर्किट के कारण हुई नतीजतन, B7 बोगी पूरी तरह जल गई, जबकि B6 और M1 बोगियां आंशिक रूप से जल गईं हैं।

रेलवे और दमकल कर्मचारी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं। ट्रेन को काफी नुकसान पहुंचा है।रेलवे पुलिस बल, स्थानीय पुलिस और रेलवे अधिकारी मौजूद हैं।आग लगने के कारण तलाशने और जांच करने के आदेश जारी हो गए हैं।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment