पहाड़ी में मिली लाश को किया दफन , तहसीलदार कि उपस्थिती में निकलकर परिजनों को सौंपा ….. पुलिस जाँच में जुट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

रविवार शाम को तमनार पुलिस को सूचना मिली कि मिलूपारा के केनाडोंगरी पहाड़ी पर एक अज्ञात लाश है पुलिस जांच में जुट गई, लाश 4-5 दिन पुराना था और उसमे कीड़े पड़ गए थे… पुलिस ने प्राथमिक जांच कर पोस्टमार्टम करवा कर तमनार हॉस्पिटल में फ्रीजर ना होने के कारण लाश को दफना दिया , 21/10/24 सोमवार को मृतक के परिजन तमनार थाना पहुंचे कपड़ों और बाकी सामानों से मृतक की पहचान की गई….शव की पहचान बिछीनारा निवासी टिकेश्वर लोधा के रूप मे की गई… परिजन मृतक के शव को ले जाने को लेकर अड़ गए… पुलिस ने कार्यपालन दंडाधिकारी से अनुमति लेकर तहसीलदार की मौजूदगी में जेसीबी से कब्र खोदकर शव का पंचनामा कर परिजन को सौंप दिया

तमनार पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पोस्टमार्टम में मृतक के गले और सर के पीछे चोट के निशान मिले हैं जो की हत्या की ओर इशारा करते हैं….. हत्या कि आशंका मानते हुए पुलिस जाँच में जुट गई है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment