7 आरोपियों को पशुक्रूरता मामले में गिरफ्तार कर भेजा रिमांड

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240426 WA0042

डेस्क खबर खुलेआम

ग्राम कदमढोढ़ी में 24 अप्रैल 2024 की रात्रि करीब 12 से 1:00 बजे गांव के मार्शल कुजूर (32 वर्ष), नोना कुजूर (35 वर्ष), जारसेल कुजूर (20 वर्ष), संतोष खेस(26 वर्ष), बबलू कुजूर (22 वर्ष), कार्तिक एक्का (22 वर्ष), संतराम मिंज (32 वर्ष) सभी निवासी कमदढोढी गोहेसिशलार, थाना कापू द्वारा आरोपित नोना कुजूर के मवेशी को मारने की जानकारी मिली । इस संबंध में प्रार्थी भुनेश्वर यादव निवासी ग्राम कमदढोढ़ी के लिखित आवेदन पर आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 53/2024 धारा छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,5,10,11 एवं पशु क्रुरता अधिनियम 2004 की धारा 11 के तहत कार्रवाई कर आरोपियों गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पशुक्रूरता को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र में ऐसे तत्वों पर निगाह रखी जा रही है, शिकायतों और सूचनाओं पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment