---Advertisement---

प्रशासन कि अनदेखी से बरामदे में पढ़ने को मजबूर छात्र

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

रायगढ़ जिले के घरघोड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत घरघोड़ी के आश्रित ग्राम बेलडीपा में प्राथमिक शाला के बच्चे बरामदे में पढ़ने को मजबूर है. ग्रामीणों के बताये अनुसार प्राथमिक शाला कि स्थिति अत्यंत जर्जर अवस्था में है छत में लगा सीमेंट का प्लास्टर गिरते रहता है जिसकी कारण छात्रों में भय का माहौल बना रहता है। बेलडिपा के ग्रामीणों ने 7 जुलाई 24 को बरनाकुंडा में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में कलेक्टर रायगढ़ ज्ञापन सौंपा गया था। स्कूल में पहली से पाँचवी तक के 27 छात्र पढ़ाई करते है जो अभी गॉव के रामसाय सिदार के बरामदे में पढ़ाई करने को मजबूर है। गांव के फलित पटेल ने बताया कि जब बचे स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे।

उसी समय छत में लगा सीमेंट बच्चों के बगल में गिरा , किस्मत से बच्चे कि जान बची, घटना के बाद से बच्चों को सिदार के परछी में पढ़ा रहे है। प्रशासन स्कूल मरम्मत के लिए कोई ध्यान नहीं दे रहे बारिस के दिनों में बच्चों को पढ़ाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा हैछत कि स्थिति दयनीय है बारिश का पानी छत से अंदर घुस जा रहा है जिसकी कारण बच्चों को पढ़ाई में कठनाईयो का सामना करना पढता है बारिश में बच्चों का बरामदे में पढ़ना चुनौतीपूर्ण होता है . स्कूल के छात्र प्रशासन से मरम्मत और सुधार कि गुहार लगा रहे है।

जिससे छात्रों कि पढ़ाई अनवरत जारी रह सके। बहरहाल देखना होगा खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन मामले को कितनी गंभीरता से लेकर देश के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए कार्यवाही करती है

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment