जनपद पंचायत तमनार का अजीबो गरीब कारनामा उजागर, कर दिए बड़े कारनामे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240430 WA0063

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21

हीरालाल राठिया लैलूंगा

काम हुआ ही नही और हो गया मूल्यांकन

भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना रोजगार गारंटी योजना है जिसके तहत अंतिम छोर के व्यक्तियों को रोजगार मुहैय्या कराना होता है करोड़ की बजट प्रत्येक वर्ष रोजगार गारंटी के तहत दिया जाता है परंतु रोजगार गारंटी के कार्यों को जमीनी स्तर पर पलीता लगाते हुए अधिकारी नजर आ रहे हैं जी हां हम बात कर रहे हैं जनपद पंचायत तमनार अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़गांव का जहां शासन द्वारा लोगों को सुविधा उपलब्ध हो एवं लोगों को रोजगार मिले के सोच को लेकर अमृत सरोवर का कार्य स्वीकृत किया गया था परंतु अधिकारियों द्वारा उक्त काम को नजरअंदाज करते हुए भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ाने में सफल हो रहे हैं जी हां अमृत सरोवर में बिना काम के ही मूल्यांकन व मास्टर रोल जारी कर दी गई है एवं लगभग 119 000 की रकम का मास्टर रोल जारी कर भुगतान हेतु पेश कर दी गई है अधिकारी अविनाश ठाकुर जो की टी ए के पद पर कार्यरत है बिना काम के ही मूल्यांकन कर भुगतान हेतु मास्टर रोल जारी किया गया है मामले की भनक जब मीडिया वालों को पड़ी तो मौके पर जाकर तस्वीर खींची गई है जहां स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि वहां उक्त तिथि पर कोई काम नहीं किया गया है फिर भी उक्त तिथि पर इस तरह का मूल्यांकन फर्जी मूल्यांकन एवं मास्टर रोल जारी होना निश्चित रूप से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है और यह इसलिए कहते है कि कोई भी काम का जब मूल्यांकन होता है तो समन्धित अधिकारी उस स्थान पर जाकर मुआयना करने के बाद ही मूल्यांकन करता है और इस मामले में अधिकारी की लापरवाही स्पस्ट दिख रही है अब देखने वाली बातें होगी कि उक्त भ्रष्टाचार पर अधिकारियों का क्या रवैया होगा कार्यवाही करते हैं या बन्द फाइलों में यह भी दम तोड़ देगी यह देखने वाली बात होगी

क्या कहते है अधिकारी
यह पिछले वित्तीय वर्ष का भुगतान है वरसात होने के कारण भुगतान नही हो पाया था
अविनाश ठाकुर
टी ए जनपद पंचायत तमनार

क्या कहते है कार्यक्रम अधिकारी
उक्त मामले की जानकारी मिली है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी
पी किंडो
कार्यक्रम अधिकारी तमनार

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment