---Advertisement---

भारतीय स्टेट बैंक में चोरों ने की सेंधमारी ….. झल्लाये चोरों ने बैंक में लगाई ….

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240303 WA0052

सेंधमारी#पुलिस# डेस्क खबर खुलेआम

चोरी में असफल चोर ने बैंक में लगाई आग , नकाबपोश चोर की हरकत CCTV में कैद

Screenshot 2024 03 03 07 45 31 420 com.whatsapp edit

जशपुर जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आई है पत्थलगांव में रायगढ़ रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक में सेंधमारी हुई है।नकाबपोश चोर बैंक की दीवार तोड़कर अंदर घुसा और उसने चोरी का असफल प्रयास किया।अंततः चोरी में असफल चोर ने बैंक के दस्तावेजों को आग के हवाले कर दिया और भाग खड़ा हुआ।पत्थलगांव पुलिस को जैसे ही सूचना मिली मौके पर पुलिस टीम ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया है।फिलहाल बैंक स्टाफ के साथ मिलकर मामले की जांच की जा रही है।

Screenshot 2024 03 03 07 45 57 227 com.whatsapp edit

घटना देर रात की बताई जा रही है पुलिस की गश्त पार्टी को बैंक में धुंवा दिखाई दिया जिसके बाद मौके पर थाना प्रभारी पत्थलगांव भानु प्रताप चंद्राकर स्टाफ के साथ मौके पर पँहुचे।तत्काल बैंक मैनेजर को बुलाया गया फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। आग कम होने पर बैंक की सीसीटीवी खंगालने पर पता चला कि कोई नकाबपोश चोर बैंक की दीवार तोड़कर बैंक के अंदर घुसा।उसने बैंक के कैश रुम का ताला तोड़ने का प्रयास भी किया जिसमें वह असफल रहा।इसके बाद चोर ने लाईटर से बैंक के दस्तावेजों को आग के हवाले कर दिया और बिना चोरी किये वह भाग खड़ा हुआ।

IMG 20240302 WA0055

पुलिस की गश्त टीम के लगातार सायरन और पुलिस की चहलकदमी से चोरी की बड़ी वारदात टल गई।हांलाकि बैंक प्रबंधन की जांच में आगजनी से हुए नुकसान का आंकलन सामने आएगा।मौके पर बैंक प्रबंधन भी पंहुच गया है।हांलाकि आगजनी के कारण कई अहम दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं। पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है

IMG 20240303 WA0051
Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment