---Advertisement---

राजस्व निरीक्षक के खिलाफ 7 गाँव के लोग हुए एकजुट … राजस्व निरीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप , मंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

पत्थलगांव तहसील मे राजस्व निरीक्षक के खिलाफ 7 गाँव के ग्रामीण एकजुट हो गये है जिसमे पहली बार 7 गांव गोढ़िकला दीवानपुर कर्मिटिकरा मिर्जापुर मदनपुर-इंजको केराकछार सुसड़ेगा के ग्रामीण तथा वहां के सरपंच उपसरपंच ने सिग्नेचर करके राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा तथा कलेक्टर महोदय को यह आवेदन दिया है कि राजस्व निरीक्षक केराकछार तारा चंद राठौर को सरगुजा संभाग से अंयंत्र ट्रांसफर किया जाए नहीं तो गुस्साए प्रधानमंत्री गृहमंत्री के पास आवेदन देंगें…

उक्त राजस्व निरीक्षक की शिकायत का यह पहला मामला नहीं है जब यह बगीचा मे पदस्थ थे तो वहां कि sdm के खिलाफ वहां के पटवारियो को एकजुट करके वहां के sdm का ट्रांसफर इन्होने कराया.. लेकिन गाज इनके ऊपर भी गिरी और इनको पत्थलगांव ट्रांसफर कर दिया गया.. तब से लेकर आज 4 साल हो गए वो यहाँ केराकछार मे राजस्व निरीक्षक पद पर पदस्थ हैँ..

——————————————–

महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिये महिलाएँ भी LIC में काम कर सकते है बीमा सखी बनकर

👉🏼कार्य करने के इच्छुक संपर्क करें7000397518

——————————————–

किसानों का आरोप है कि उक्त राजस्व निरीक्षक का व्यवहार किसानों के साथ अच्छा नहीं है.. अगर नपाई के दौरान कोई उनसे कुछ सवाल पूछता है तो उसको वो चमकाने लगता है कि तू मेरे से ज्यादा जानता है जो बोल रहा हूँ उसको अंतिम मान ले … जब किसान उसके पैसों कि डिमांड को पुरा करने नहीं सकता है तो नक्शा छोटा है बड़ा है त्रुटि सुधार लगाओ बोल के जान के sdm कार्यालय के चक्कर लगाने भेजता है.. और अगर उसको मनचाहा पैसा मिल जाए तो नक्शा को तुरन्त पटवारी नक्शा मे सुधार करके नक़्शे मे भी सुधार देता है। कुछ बोलने पर सारे अधिकारी मेरे जेब मे हैँ बोलता है इससे गांव के भोले भाले ग्रामीण डर के साये मे जीते हैँ । उक्त राजस्व निरिछक पब्लिक के साथ दोस्ताना व्यवहार नहीं रखता। गांव वालों का ये भी आरोप है कि जहाँ जहाँ राठौर राजस्व निरिक्षक नपाई किया है नपाई के बाद वहां के ग्रामीण लड़ाई झगड़ा करते रहते हैँ जबकि उससे पहले पटवारी लोगों का नपाई से संतुस्ट थे। ग्रामीणों ने राजस्व निरिक्षक को ट्रांसफर सरगुजा संभाग के बाहर करने कि मांग कि है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment