डेस्क खबर खुलेआम
मौके पर नही पहुंच पाई पुलिस
खरसिया क्षेत्र के चपले के करीब रक्सापाली पुल के समीप एनएच 49 पर खड़ी ट्रक से एक तेज रफ्तार इनोवा सीजी 10 बीडी 8993 टकरा गई है। हादसे में इनोवा में सवार एसई सीएल के वरिष्ठ अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए है।
इधर सूचना मिलने के बाद भी पुलिस मौके पर नही पहुंच पाई है। लिहाजा मामले की गंभीरता को देख विभाग की ओर से आपातकालीन में भेजे गए स्कार्पियो से त्वरित रूप से अस्पताल भेजा गया है। खबर लिखे जाने तक अधिकारियों की हालत नाजुक बताई जा रही है।