मॉर्निंग वाक पर निकले भाजपा नेता पर जानलेवा हमला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

बिलासपुर । भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अर्जुन भोजवानी पर हमला हुआ है. इस हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बीजेपी नेता को जमीन पर गिरा देता है और उनके सिर पर पत्थर से हमला कर देता है. जिसमें बीजेपी नेता लहूलुहान हो जाते हैं. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के अनुसार, हर दिन की तरह आज सुबह भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अर्जुन भोजवानी मॉर्निंग वॉक के लिए निकले हुए थे. तभी कोतवाली थाना क्षेत्र के रिवर व्यू के पास के बदमाश से किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गया. इस दौरान बदमाश ने उन्हें जमीन पर पटक दिया और सिर पर पत्थर से कई बार वार किया. इस घटना में अर्जुन भोजवानी घायल हो गए. वहीं मौके पर पहुंचे लोग तमाशा देखते रहे. भाजपा नेता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment