desk khabar khuleaam ( gharghoda)
नगर पंचायत सीएमओ बैठक से रहे नदारद
एसडीएम ने कर बकायादारों को कर पटाने की समझाइस के साथ दी चेतावनी
अव्यवस्थित नगर को व्यवस्थित करने का बीड़ा उठाये एसडीएम घरघोड़ा रमेश मोर ने आज एसडीएम कार्यलय मीटिंग हाल में नगर पंचायत कर्मचारियों व नगर के दुकानदारों की बैठक बुलाई गई । बैठक में एसडीएम रमेश कुमार मोर ने सर्व प्रथम नगर पंचायत कर्मचारियों से नगर पंचायत में कर बकायादारों से वसूली की जानकारी ली गई ततपश्चात कर वसूली के लिए तहसीलदार घरघोड़ा के माध्यम से नोटिस जारी कराते हुए कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए गए है , बकाया राशि का भुगतान नही करने बकायादारों पर कड़ी कार्यवाही के दिशानिर्देश दिए गए है । नगर में स्वच्छता को लेकर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा है । दुकानदारों द्वारा कचरे को कहीं भी फेंकने और शादी के सीजन में समारोह के समापन के बाद कचरा को सही निस्तारण नही करने पर पेनाल्टी लगाने की बात कही है ।
दुकानदारों की बैठक में समझाइस के साथ दिए निर्देश
एसडीएम रमेश मोर की अध्यक्षता में दुकानदारों की बैठक ली गई जिसमें फुटपाथ के दुकानदारों को सड़क में बनी नाली के अंदर दुकान लगाने की समझाइश दी गई है जिससे सड़क हादसों पर रोक लगाया जा सके । वही प्रतिदिन सड़क में लगाने वाले छोटे गुमटी वाले जो साग भाजी बेचकर अपना जीवन यापन करते है ऐसे दुकानदारों को पौनी पसरे में जगह उपलब्ध कराने की बात कही है । नगर पंचायत क्षेत्र में पक्के दुकानदारों को अवैध रूप से सड़क पर कब्जा कर दुकानों को सड़कों पर ले आये है उन्हें 2 नोटिस जांरी किया है अंतिम नोटिस जारी किया जा रहा है नही मानने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए हैं। एसडीएम सभागार हाल में हुई बैठक में एसडीएम रमेश मोर की अध्यक्षता में तहसीलदार विकास कुमार जिंदल , नगर पंचायत कर्मचारी , नगर पंचायत क्षेत्र के छोटे बड़े दुकानदार उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र को लेकर एसडीएम की महत्वपूर्ण बैठक में घरघोड़ा सीएमओ अनुपस्थित रहे