जशपुर : जशपुर के गिरांग अंतर्गत कदमटोली में संत गुरु रविदास जी जयंती अत्यंत ही धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने संत रविदास के जीवनी पर प्रकाश भी डालते हुवे इनके बताए मार्ग पर चलने प्रेरित किया।ज्ञात हो कि रविदास समाज जन कल्याण के बैनर तले संत गुरु रविदास जी जयंती कार्यक्रम का आयोजन गिराँग के कदमटोली में आयोजित हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत मौजूद रही,जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत,पूर्व भाजपा और जिला पंचायत अध्यक्ष सुरेश राम भगत,पूर्व नपा.अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रधान,पूर्व डीडीसी कृपाशंकर भगत,जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती शारदा प्रधान,श्रीमती शशिकला मिंज अध्यक्ष जनपद पंचायत मनोरा मौजूद रहे। मुख्य अतिथि श्रीमती रायमुनी भगत के द्वारा संत गुरु रविदास के तैल्य चित्र पर द्वीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित किया।जिसके उपरांत अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्रीमती रायमुनी भगत ने कहा कि संत गुरु रविदास जी को प्रेम और करुणा की शिक्षाओं और समाज से जाति के भेदभाव को दूर करने के लिए जाना जाता है।हर साल माघ पूर्णिमा को रविदास जी की जयंती के रूप में मनाया जाता है। संत गुरु रविदास एक महान कवि, दार्शनिक और समाज सुधारक थे।संत रविदास का जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी क्षेत्र में माघ पूर्णिमा को 1377 में हुआ था।इसलिए हर साल माघ पूर्णिमा के दिन रविदास जयंती मनाई जाती है।इनकी माता का नाम कर्मा देवी और पिताजी का नाम संतोष दास था। रविदास जी बचपन से बहादुर और ईश्वर के भक्त थे। पंडित शारदानंद गुरु से इन्होंने शिक्षा प्राप्त की।जैसे-जैसे रविदास जी की उम्र बढ़ने लगी भक्ति के प्रति इनकी रुचि भी बढ़ गई।वे अपना काम ईमानदारी,परिश्रम और पूरे लगन से करते थे और साथ ही लोगों को धर्म के मार्ग पर चलने की शिक्षा भी दिया करते थे।भारत के प्रसिद्ध संत रविदास को रैदास के नाम से भी जाना जाता है। रविदास ऐसे संत और कवि थे जिनका भक्ति आंदोलन में अहम योगदान रहा है। समाज विभाजन को दूर करने पर इन्होंने जोर दिया और व्यक्तिगत आध्यात्मिक आंदोलन के लिए एकता को बढ़ावा दिया। रविदास जी के जन्मदिन को ही हर साल रविदास जयंती के रूप में मनाया जाता है।संत रविदास ईश्वर को पाने का केवल एक रास्ता जानते थे और वो है ‘भक्ति’. इसलिए उनका एक मुहावरा ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ वर्तमान में काफी प्रसिद्ध है। संत रविदास जी ने अपना सारा जीवन समाज सुधार कार्य, समाज कल्याण और समाज से जाति भेदभाव को दूर करने के कार्यों में समर्पित कर दिया। श्रीमती भगत ने संत गुरु रविदास के कार्यों पर प्रकाश डालते हुवे उनके बताए मार्ग का अनुकरण करने कहा।कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुति भी दिया।इस अवसर पर पप्पू ओझा,सरवर फैजान खान,श्रीमती नीतू गुप्ता,राहुल गुप्ता,दीपू मिश्रा,प्रतिमा भगत,मुन्नी भारद्वाज,राकेश भगत सहित रविदास समाज जनकल्याण के जिलाध्यक्ष अरुण चौधरी,जिला सचिव मुरारी राम रवि,महा सचिव अभिनव बाघव,मीडिया प्रभारी संतोष रवि,राजू कुमार रवि,सुनीता रोशन,गायत्री रवि,गोकुल राम,सुरेंद्र रविदास,सत्यनारायण रवि व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
Advertisements
कदमटोली में संत गुरु रविदास जी जयंती अत्यंत ही धूमधाम से मनाया गया
Advertisements
Advertisements
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment