सोशल मिडिया में दोस्ती हुई , रेंजर ने महिला को बड़े होटल में ले जाकर किया …. रेपिस्ट रेंजर गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

हीरालाल राठिया

27 नवंबर रायपुर के बड़े होटल में रेंजर ने महिला का किया रेप, पुलिस ने रेपिस्ट रेंजर को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार सोशल मीडिया में दोस्ती कर असिस्टेंट प्रोफेसर गर्भस्थ करने के बाद शादी से मना करने वाले रेंजर को तेलीबांधा पुलिस नरहरपुर से गिरफ्तार कर लाई है। उसके विरूद्ध रेप का अपराध दर्ज किया गया है।कोरबा निवासी आरोपी रेंजर विजयंत तिवारी ने एक वर्ष पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती की। रायपुर निवासी महिला असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ नजदीकियां बढने लगी।

आरोपी, शादी करने का झांसा देकर पीडिता से मिलने रायपुर आता जाता रहा है । रायपुर के वीआईपी रोड़ स्थित एक बड़े होटल में युवती को मिलने के लिए बुलाता। एक दिन शारीरिक संबंध बनाया। युवती जब गर्भवती हुई तो रेंजर ने उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद शादी करने से मना करते हुए पीडिता से दूरी भी बना लिया। इस बात से आहत पीडिता ने इसकी शिकायत तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई। पीडिता की शिकायत पर आरोपी रेंजर को गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment