लैलूंगा :- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के चारों विधानसभा सीटों में आगामी सत्रह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की संख्या में लगातार इजाफ़ा होने लगी है । राजनैतिक पार्टियों के चयनित अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया जा रहा है । मुख्यतः भाजपा और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त नाराजगी देखी जा रही है, तो वहीं मतदाताओं में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है । ऐसे में कई कई नेता बगावत पर उतर आये हैं, और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं । वहीं लैलूंगा विधान सभा क्षेत्र के रहने वाले तेज तर्रार और दबंग युवा पत्रकार अशोक भगत ने नामांकन पत्र लेकर लैलूंगा विधान सभा क्षेत्र की राजनीति में भूचाल ला दिया है । जहाँ भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी सकते में आ गयी है, तो वहीं नाराज कार्यकर्ताओं और आम मतदाताओं के मन में चल रहे तीसरे विकल्प की तलाश को बल मिल गया है । रायगढ़ जिले का सबसे पिछड़ा हुआ विधान सभा माने जाना वाला लैलूंगा विधान सभा क्षेत्र के जनसमस्याओं को अख़बारों तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रमुखता से प्रकाशित करने वाले लैलूंगा प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक भगत कि दावेदारी से क्षेत्र के युवा वर्ग और पत्रकार जगत में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है । जहाँ लोगों के बुनयादि सुविधा जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और प्रदूषण तथा जनहित के मुद्दों को लेकर हमेशा आम जनता के लिए लड़ने वाले दबंग पत्रकार अशोक भगत की निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा से आम जन मानस में खुशी की लहर देखी जा रही है । बहरहाल अशोक भगत ने नामांकन पत्र ले लिया है और जल्द ही वे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे । जीत या हार की बात करें तो यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा । फिलहाल लैलूंगा की राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है ।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक भगत ने लिया नामांकन पत्र, राजनैतिक गलियारों में मची खलबली !
Previous Articleछड़ चुराने वाले युवक को लैलूंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment