महादेव ऑनलाइन सट्टा का मुद्दा 8 फरवरी को विधानसभा में वैशालीनगर,भिलाई के विधायक रिकेश सेन ने जिस तरह से अपनी बातें रखी उससे अनेक सफेदपोश, पुलिस अधिकारी और कारोबारी बहुत परेशान है। पिछले साल फरवरी में करीब 300 लोग दुर्ग, भिलाई, रायपुर से महादेव सट्टा कंपनी के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी में दुबई गए थे जिसमें कई लोगों के चेहरे राष्ट्रबोध के यूट्यूब चैनल में साफ तौर पर नजर आ रहे थे। भाजपा विधायक रिकेश सेन उन्हीं बारातियों की गिरफ्तारी की मांग विधानसभा में कर रहे थे।महादेव ऑनलाइन सट्टा लेकर विधानसभा में जो चुन-चुन कर आरोप लगाए गए उन आरोपों के एक-एक शब्द को आपको गौर करना चाहिए। गृहमंत्री विजय शर्मा से कार्रवाई की मांग करते हुए रिकेश ने कहा कि जो भिलाई खेल और शिक्षाधानी के रूप में पहचाना जाता था। अब महादेव ऑनलाइन सट्टे के नाम से पहचाना जा रहा है। उन्होंने कहा कि एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी के बाराती भिलाई में खुलेआम घूम रहे हैं। उनके खिलाफ जांच और कार्रवाई होनी चाहिए। विधानसभा क्षेत्र से 20 हजार से अधिक युवा इसमें संलिप्त हैं, लेकिन इनके साथ कई अधिकारी भी महादेव एप को संरक्षण देते रहे हैं। उन्होंने खुद भी आईडी का संचालन किया है। दुर्ग जिले में पिछले पांच वर्षों में लगातार ऐसे लोगों की पोस्टिंग रही है। पुलिस प्रशासन के लोगों के पास खुद के पास महादेव आईडी है। राजनैतिक दल के अलग-अलग नेताओं के पास महादेव आईडी है। लेकिन केवल 90 लोगों पर कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री कार्यकाल में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व में महादेव ऑनलाइन सट्टा कंपनी से 508 करोड रुपए की मनी लांड्रिंग के गंभीर आरोप लगाए गए थे। इसके अलावा अनेक कांग्रेसी उम्मीदवारों को भी महादेव की फंडिंग चुनाव के दौरान मिलने की जानकारी सामने आई थीं । ऐसे अनेक नाम की जानकारी राष्ट्रबोध के पास है, जिनके विरुद्ध जल्द ही कानूनी कार्रवाई होने की प्रबल संभावना है।
विधायक के आरोपों ने महादेव सट्टा से जुड़े नेताओं के उड़ाए होंश , जल्द गिरफ्तारी की संभावना…!
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment