सरगुजा संभाग कमिश्नर शेखरपुर औघड़ आश्रम पहुँच कर स्कूल का किया निरीक्षण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240209 WA0054

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

तमता l आज सरगुजा संभाग कमिश्नर ने आज शेखरपुर औघड़ आश्रम पहुँच कर आश्रम का निरीक्षण किये साथ ही आश्रम में नवनिर्मित काली मंदिर में मां काली का का हवन पूजा किए । सरगुजा कमिश्नर के आगमन पर औघड़ आश्रम के सदस्यों द्धारा फूल माला पहनाकर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया , स्वागत में स्कूली बच्चों ने स्वागत गान की सुंदर प्रस्तुति दी गई।

IMG 20240209 WA0053


जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पत्थलगांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत शेखरपुर औघड़ बाबा आश्रम में दोपहर 1 बजे सरगुजा संभाग कमिश्नर जे आर चुरेन्द्र एवम सयुक्त संचालक शिक्षा विभाग हेमंत उपाध्याय बडी संख्या अन्य में अधिकारी पहुंचे थे जहा औघड़ बाबा आश्रम शेखरपुर प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय एवम छात्रावास का निरीक्षण किया गया , यहां पढ़ रहे बच्चो से किया संवाद एवम आश्रम के शिक्षको को अच्छी शिक्षा देने के लिए किया प्रेरित। और आश्रम की शिक्षा बेवस्था देख हुवे प्रसन्न। कमिश्नर ने दिया बच्चो को आगे बढ़ने का टिप्स एवम बारी बारी से सभी बच्चो से पूछा की पढ़ाई कर के क्या क्या बनने का सपना सपना है और सभी बच्चो की मन की बात जानी और बताया कि पढ़ाई ही सफलता की सीढ़ी है और सभी बच्चो को आशीर्वाद दिया । सभी अधिकारियो ने की नवनिर्मित काली मंदिर में मां काली का पूजा पाठ, हवन पूजन । मां काली मंदिर परिसर में लगे नया वाटर कूलर का उद्घाटन किया गया ।


इस मौके पर आधिकारी डी आर भगत एवम शिक्षा विभाग के समस्त स्टाप, जिला कार्यालय अधिकारी सिद्धकी सर , औघड़ आश्रम के संचालक सन्तोष बाबा, प्रधान पाठक संध्या रमानी, सदानद गुप्ता, सीतापुर एवम आश्रम के सभी स्टाप मौजूद थे
औघड़ बाबा आश्रम के संचालक सन्तोष बाबा ने बताया की यह स्कूल 20 सालों से संचालित किया जा रहा है और नि शुल्क बच्चो को पढ़ाया जा रहा है और किसी भी प्रकार का सूल्क नही लिया जाता और यहां कुल बच्चो की दर्ज संख्या 320 है जो की 200 बच्चे छात्रवास में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया की यहां पढ़ रहे 95 बच्चे ऐसे हैं जो नि सहाय है जो कि उनके परिवार में किसी का माता किसी का पिता नही है।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment