---Advertisement---

मतदान से 2 दिन पहले पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20231115 WA0072

डेस्क खबर खुलेआम

घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 14.11.2023 को थाना प्रभारी को मुखबीर सूचना मिला कि पुंजीपथरा की ओर से मो.सा. में शराब परिवहन करने घरघोडा तरफ आ रहा है थाना प्रभारी शरद चन्द्रा ने सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों को साथ लेकर पावरग्रीड चैाक पास घरघोडा जाकर घेराबंदी कार्यवाही किया । जहां रविशंकर यादव पिता स्व. सनक लाल यादव उम्र 38 वर्ष सा. बासनपाली, थाना पुसौर, जिला रायगढ़ (छ.ग.) एक हिरो स्पेलेण्डर प्रो मो.सा. क्रमांक सीजी 13 एस 2780 में (1) एक सफेद रंग के प्लास्टिक झोला अंदर 100 नग प्लास्टिक पैकेट प्रत्येक में 100-100एमएल भरा हुआ 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमति 1000रू. (2) एक 20 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन में भरा हुआ कच्ची महुआ शराब 20 लीटर कीमति 2000रू. कुल शराब 30 लीटर कीमति 3000रू एवं अमृत लाल विश्वकर्मा पिता स्व. बलराम विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष सा. महापल्ली, थाना चक्रधरनगर, जिला रायगढ़ अपने एक एच.एफ. डिलक्स मो.सा. क्रमांक सीजी 13 एएन 9539 में (1) एक सफेद रंग के प्लास्टिक झोला अंदर 180 एम.एल. वाली शीशी कुल 45 नग देशी प्लेन शराब कुल 8.100 एम.एल. कुल कीमति 3600रू. (2) एक 20 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन में भरा हुआ कच्ची महुआ शराब कुल 20 लीटर कीमति 2000रू. कुल शराब 28.100 लीटर कीमति 5600 रू. दोनो से 58.100 लीटर कीमती 8600 रूपये रखे हुये मिला। आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शरद चन्द्रा एसआई के पी पैकरा एएसआई राजेश मिश्रा आर उधो पटेल आर खगेश्वर नेताम की भूमिका रही ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment