सड़क हादसे में प्लांट कर्मी की मौत , ठोकर मारने वाली माल वाहक गाड़ी जब्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

एक सड़क हादसे में खरसिया के एक युवक की मौत हो गई। युवक एसकेएस कंपनी में कोल साइडिंग पर काम करता था। बताया जा रहा है कि ड्यूटी से वापस आने के दौरान उसकी बाइक और एक मालवाहक छोटा हाथी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना जोबी थाना क्षेत्र के अंतर्गत फरकानारा गांव के पास की है। मृतक का नाम गजानंद पटेल बताया जा रहा है। वह बरगढ़ खोला, खरसिया का रहने वाला था। वह एसकेएस कंपनी की कोल साइडिंग में सुपरवाइजर था।मृतक गजानंद पटेल बीती रात अपनी ड्यूटी खत्म करके बाइक से वापस अपने घर आ रहा था। इस दौरान फरकानारा गांव के पास एक तेज रफ्तार माल वाहक महिंद्रा जीटो ने उसकी बाईक को जोरदार टक्कर मारी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटना करने वाले मालवाहक वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस आगे की कार्यवाही मे जुट गई है।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment