छाल रेंज अंतर्गत मुखबरी की सूचना पर बंगरसूता गांव में वन विभाग की टीम द्वारा घेराबंदी कर साल लकड़ी लोड पिकप वाहन पकड़ाया, पिकप वाहन में 7 नग साल पेड़ का गोला था जो की देखने से लग रहा है की शाम को तस्करों द्वारा काटकर वाहन में लोडकर बेचने के लिए लेजाया जा रहा था जिसकी भनक वन विभाग के टीम को होते हि विभाग द्वारा घेरा बंदी कर पिकप वाहन को पकड़ा मौके से ड्राइवर वाहन छोड़ फरार, छाल रेंजर द्वारा आगे की कार्यवाही किया जा रहा।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।