पूंजीपथरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240323 WA0059

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन पर आज थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा होली त्यौहार को लेकर शांति समिति के सदस्यों के साथ थाना परिसर में बैठक किया गया । बैठक में थाना प्रभारी ने क्षेत्र में होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण व सद्भावना के साथ मनाने कहा गया । थाना प्रभारी बताए कि होली को लेकर पुलिस सतर्क है और अतिरिक्त पेट्रोलिंग लगाई गई है जो हुड़दंगियों पर नजर रखेगी । उन्होंने कहा कि होली त्योहार पर किसी प्रकार का विवाद ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा । सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस की कड़ी निगरानी होगी लगातार पेट्रोलिंग पार्टी गस्त करेगी । उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील किया कि होली में नशीली पदार्थ का सेवन न करें, किसी के ऊपर जबरन रंग ना डालें, ग्रीस और कांच युक्त रंगों का प्रयोग ना करें, कोई भी अशुभनीय हरकत एवं शब्दों का प्रयोग ना करें । विशेष रूप से यातायात नियमों का पालन करें, दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना चलाएं । मॉडिवाई साइलेंसर वाहनों पर पुलिस निगाह रखेगी । गांव पर अवैध शराब की बिक्री न होने देने के संबंध में चर्चा कर ऐसे तत्वों पर कार्यवाही के लिए सूचना देने कहा गया । बैठक में काफी संख्या में पंच, सरपंच और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment