सोना चांदी चमकाने के नाम पर ग्रामीण हुआ ठगी का शिकार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2024 05 21 16 13 32 66 c4fd2d9123964b708a8cf07cacc6469d

डेस्क खबर खुलेआम

हिरालाल राठिया

पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम डोकरबुड़ा में दो से ढाई लाख के जेवरात की ठगी का शिकार होने का मामला सामने आया है । जानकारी अनुसार पीड़ित श्याम कुमार महंत निवासी डोकरबुड़ा के घर पर लगभग 12.30 अज्ञात लोगों के द्वारा सोने चांदी जेवरात की सफाई के नाम पर घर मे आये और सोना चांदी सफाई के नाम पर हाँथ साफ कर गए । ठगी हुए जेवरात की कीमत लगभग एक से दो लाख के आसपास बताई जा रही है , ग्रामीणों के बताए अनुसार पुलिस द्वारा सोशल मीडिया में जारी किए गए फोटो से उन ठगबाजो से मेल खा रही है ।

IMG 20240521 WA0072 1

पीड़ित ने पूंजीपथरा थाना में सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दिया है पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है

रायगढ़ जिले के शहरी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में गिरोह के बहुत सक्रिय है । लोगो से खबर खुलेआम की टीम अपील करती है की पुलिस के दिशा निर्देश का पालन करें और अपने मेहनत की कमाई से जमा किये गए जेवरात जैसे पूँजी को ठगी करने वालो चोर उचक्कों से सुरक्षित रखें ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment